आईएस तबाह न कर दे 'सीरिया की विरासत'

पल्माइरा के ऐतिहासिक खंडहर

इमेज स्रोत, HEDIYE LEVENT

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सीरिया के पल्माइरा शहर को अपने क़ब्ज़े में लेने के साथ आशंकाएं जताई जाने लगी हैं कि चरमपंथी इस ऐतिहासिक शहर की सांस्कृतिक विरासत को तहस-नहस कर सकते हैं.

आईएस ने गुरुवार को सीरिया के ऐतिहासिक पल्माइरा शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था. इसे रेगिस्तान का वेनिस भी कहा जाता है.

पल्माइरा के ऐतिहासिक खंडहर

इमेज स्रोत, HEDIYE LEVENT

इसके साथ ही अब ये डर सताने लगा है कि पल्माइरा के ऐतिहासिक खंडहरों की धरोहर तबाह हो सकती है.

यूनेस्को ने इन पुरातात्विक खंडहरों को विश्व विरासत सूची में शामिल किया है.

दो बड़े ख़तरे

पल्माइरा के महत्व पर सीरिया में रह चुके और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर अली ख़ान महमूदाबाद ने बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने बात की.

पल्माइरा के ऐतिहासिक खंडहर

इमेज स्रोत, HEDIYE LEVENT

महमूदाबाद ने बताया कि पल्माइरा की सांस्कृतिक विरासत बहुमूल्य है.

वहाँ हज़ारों सालों से सभी समुदायों के लोग रहते आए हैं. पल्माइरा के स्मारक इस बात की गवाही देते हैं. वहाँ न सिर्फ मुसलमान रहते थे, बल्कि ईसाई, यहूदी, ईरानी, रूमी और यूनानी भी रहते थे.

महमूदाबाद ने बताया कि पल्माइरा पर आईएस के क़ब्ज़े के बाद दो तरह की आशंकाएं सताने लगी हैं.

पहला डर ये है कि वहाँ 2000 साल पहले के इस्लाम धर्म के पहले के मंदिरों और इबादतगाहों को मिटा दिया जाएगा.

इस्लामिक स्टेट (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, d

दूसरा डर ये है कि आईएस ने अब तक अनेक कलाकृतियों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अवैध तरीके से बेचकर पैसा कमाया है.

पल्माइरा के म्यूजियम से भी बहुत कुछ बेचा गया है और अब इसमें और तेज़ी आ सकती है.

महमूदाबाद ने बताया कि पल्माइरा से भारत के रिश्ते बहुत पुराने हैं. सदियों पहले पल्माइरा से व्यापारी भारत आते थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>