बाइकर्स गैंग में गोलीबारी, नौ की मौत

इमेज स्रोत, AP
अमरीका के टेक्सस में दो बाइकर्स गैंग के बीच हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार ये घटना टेक्सस के वाको शहर की है.
दोनों गैंग के बीच गोलीबारी सेंट्रल टेक्सस मार्केट प्लेस के ट्विन पीक्स स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल में हुई.
पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि गोलीबारी में उनका कोई अधिकारी हताहत नहीं हुआ है न ही रेस्तरां का ही कोई कर्मचारी घायल हुआ है.

इमेज स्रोत, AP
एक प्रत्यक्षदर्शी मिशेल लोगान ने वाको ट्रिब्यून हेराल्ड को बताया कि रेस्तरां का कार पार्क युद्ध क्षेत्र जैसा लग रहा था.
लोगान ने बताया, "पार्किंग क्षेत्र में शायद 30 बंदूकों से क़रीब 100 राउंड गोलियाँ चलाई गईं."
पुलिस प्रवक्ता सर्जेंट वी पैट्रिक स्वांटन ने बताया कि इस बात की चिंता व्यक्त की जा रही है कि गोलीबारी में शामिल लोग वाको के आसपास ही हैं.
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












