नेपाल भूकंप: 65 की मौत, 2000 घायल

इमेज स्रोत, Getty
नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता लक्ष्मी प्रसाद ढकाल ने बीबीसी नेपाली से कहा है कि मंगलवार को आए ज़लज़ले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है जबकि दो हज़ार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
अधिकारियों का ये भी कहना है कि भूकंप से हुए नुक़सान का अंदाज़ा लगाना फ़िलहाल मुश्किल है और बहुत सारे लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.
समझा जाता है कि मरने वालों की तादाद में इज़ाफ़ा हो सकता है. पिछले तीन सप्ताह में वहां दूसरी बार भयानक भूकंप आया है.
उत्तर भारत में इस भूकंप में अबतक 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
सड़कें टूटीं, सहायता कार्य में बाधा
नेपाली अधिकारियों का कहना है कि भूंकप और उसके बाद हुए भूस्खलन की वजह से सड़कों को नुक़सान हुआ है जिससे राहत कार्यों में बाधा पहुंच रही है.

इमेज स्रोत, Getty
कई लोगों ने फिर से घर के बाहर रात बिताई. भूकंप के झटकों की वजह से लोग घर में रहने से बच रहे हैं.
राहत का काम बुधवार सुबह से फिर शुरू हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty
संयुक्त राष्ट्र धन जुटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सहयोग में कुल जरूरी राशि का अबतक कुछ ही हिस्सा मिल पाया है.
पूंजी की ज़रूरत

इमेज स्रोत, AP
पिछली बार जो 7.8 की तीव्रता वाला तेज़ भूकंप आया था उसमें 8,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
राहतकर्मियों का कहना है कि ताज़ा प्राकृतिक आपदा के बाद मदद और निमार्ण के लिए और अधिक राशि की ज़रूरत होगी.
इस बीच राहत अभियान में जुटे अमरीकी नौसेना के एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की ख़बर है. नेपाली सेना के एक हेलीकॉप्टर को उसकी तलाश में भेजा गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












