नेपाल: भूकंप में पचास से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल में मंगलवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या पचास से ऊपर पहुंच गई है जबकि भारत में भी भूकंप के कारण अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है.
नेपाल में भूकंप से प्रभावित इलाकों में रात की वजह से मलबे में फँसे लोगों को ढ़ूंढ़ने और बचाव कार्यों में दिक़्क़तें आ रही हैं.
मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता दो हफ्ते पहले आए भूकंप से कुछ कम थी. सहायताकर्मियों का कहना है कि भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, ये अभी बताना संभव नहीं है.
भूकंप का केंद्र राजधानी काठमांडू के पूर्व में था, जहां भूकंप के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई.
पहले झटके के बाद, रह-रह कर कई झटके महसूस किए गए. इस भूकंप से कई जगह इमारतें ढहने, भूस्खलन की भी ख़बरे आईं.
बीबीसी ने इस भूकंप के प्रत्यक्षदर्शी कुछ लोगों से बात कर समझा कि उन्हें कैसा महसूस हुआ जब भूकंप आया.
स्टीव कॉलिन्स, काठमांडू
सहायता संस्था टीयरफंड के लिए काम करने वाले स्टीव कॉलिन्स पिछले तीन साल से काठमांडू में रह रहे हैं. जब भूकंप आया तो वह अपने कार्यालय में थे.

इमेज स्रोत, AP
"अचानक सब कुछ हिलने लगा. शुरुआत में यह बहुत तगड़ा नहीं था और हम सब इमारत से बाहर निकल आए. लेकिन जब हम बाहर अहाते में थे तो सब कुछ बहुत तेजी से हिलने लगा और हम सब झुक गए ताकि गिरने से बच जाएं. इसके साथ ही हम दीवारों से ज़्यादा से ज़्यादा दूर जाने लगे."
"मैं साइकिल में अपनी बीवी और बच्चों को ढूंढने के लिए निकला तो देखा कि रास्ते में पेड़ और कुछ दीवारें गिरी हुई थीं. सड़क में मौजूद लोगों में काफ़ी डर और घबराहट थी."
"ऐसा लगा कि भूकंप काफ़ी देर तक आता रहा और जब यह ख़त्म हो गया तब भी हमारे पैरों के नीचे की ज़मीन एक नाव की तरह कांप रही थी."
युवराज अग्रवाल, धुलिखेल

इमेज स्रोत, EPA
युवराज अग्रवाल शेफील्ड के एक ऑर्थोपीडिक सर्जन हैं जो काठमांडू के नज़दीक धुलिखेल के एक अस्पताल में सेवा कर रहे हैं.
"जब भूकंप आया तब मैं 25 तारीख के भूकंप में घायल एक महिला के पैर का ऑपरेशन कर रहा था. सर्जरी के उपकरण टेबल के गिरने लगे. मेरी 23 वर्षीया मरीज़ को स्पाइनल अनेस्थेटिक दिया गया था और वह अपने पैर नहीं हिला सकती थीं. वह शांत बनी रहीं."
"मैं अपनी मरीज़ को छोड़ नहीं सकता था इसलिए मैं उसके साथ बना रहा. "
सायरा हंट, काठमांडू

इमेज स्रोत, BBC World Service
"हम अपने हॉस्टल में बात कर रहे थे कि जब हमारे आस-पास के बैड हिलने लगे और इसकी तीव्रता बढ़ती गई. ऐसा लगा कि हमारे नीचे की ज़मीन स्वीमिंग पूल की तरह फ़िसल रही है."
"हम कमरे से बाहर भागे, सीढ़ियों की ओर, जो लगातार हिल रही थीं. हम नीचे पहुंचे जहां हमारे चारों ओर बहुमंज़िला इमारतें थीं. हम लगातार ऊपर देखते रहे कि कहीं कोई मलबा तो नहीं गिर रहा है. हमें दूर से एंबुलेंस और लोगों के चिल्लाने की आवाज़ें आ रही थीं."
बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये, बालुवा

इमेज स्रोत, BBC World Service
योगिता लिमये बीबीसी न्यूज़ के लिए काम करती हैं और भूकंप के पुराने केंद्र से 20 किलोमीटर दूर थीं.
"मैंने दूर पहाड़ी से धूल उड़ती और चट्टान-पत्थर नीचे गिरते हुए देखे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












