6400 कर्मचारियों को कंपनी का तोहफ़ा, फ्रेंच हॉलीडे

इमेज स्रोत, BBC World Service

चीन की एक कंपनी अपने 6400 कर्मचारियों को चार दिनों की छुट्टियों पर फ्रांस ले गई है.

अबतक का पर्यटकों का सबसे बड़ा समूह शनिवार को नीस पहुंचा.

तियेन्स ग्रुप के प्रेसिडेंट लि जिनयुआन ने कामगारों के लिए पेरिस में 140 होटल में बुकिंग करवाई थी.

कान्स और मोनाको में 4700 से अधिक कमरे बुक किए गए.

कंपनी के लोगों के लिए लूवयरे म्यूज़ियम और मॉलां रूज देखने का विशेष इंतज़ाम किया गया था.

गिनिस बुक़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्डस

इमेज स्रोत, BBC World Service

शुक्रवार को गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्डस की टीम भी इस पर्यटक समूह को देखने पहुंची थी.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि ये समूह छुट्टियों के दौरान 1.4 करोड़ डॉलर तक ख़र्च कर सकता है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पर्यटन विकास की प्रमुख क्रिशचियन मैंटल के हवाले से कहा है कि समूह की देखभाल के लिए पर्यटन विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई और दुकानों में ख़ास इंतज़ाम करवाए गए.

समूह के छुट्टियों में घूमने के लिए 146 बसें उनकी सेवा में हैं.

तियेन्स समूह पर्यटन के साथ-साथ कॉस्मेटिक्स और दूसरे क्षेत्रों में काम करता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>