अब तक की सबसे ख़ूबसूरत 7 कारें

इमेज स्रोत, Patrick ErnzenRM Sotheby
- Author, क्रिस नाइजर
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
अब तक की सबसे ख़ूबसूरत कारें कौन कौन सी हैं? या फिर इसी सवाल को कुछ ऐसे पूछा जाए कि कौन कौन सी कारों की ख़ूबसूरती पर समय का असर नहीं हुआ?
यही सवाल <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटो</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> ने क्योरा डॉटकॉम पर पूछा. इस वेबसाइट से मिले जवाबों के आधार पर ख़ूबसूरत कारों की एक सूची इस तरह है.
ड्यूसेनबर्ग एसजे(1929)

इमेज स्रोत, BarrettJackson
ग्लेनार्ड मूनसन के लिए 1929 में ड्यूसेनबर्ग एसजे से बेहतर कोई कार नहीं है. इस कार को बनाने वाली कंपनी अब बंद हो चुकी है. लेकिन मूनसन पर इस कार का जादू छाया रहा है. ली बेलेंटाइन भी ड्यूसेनबर्ग की ख़ासियत के मुरीद है.
STY36724213दुनिया की सबसे बदसूरत कारेंदुनिया की सबसे बदसूरत कारेंकारों के शौक़ीनों को फूटी आँख नहीं सुहाई ये कारें.2015-01-07T17:23:55+05:302015-01-20T10:37:10+05:302015-01-20T10:37:10+05:302015-01-20T12:29:05+05:30PUBLISHEDhitopcat2
मर्सिडीज़ बेंज़़ 540के (1936)
डेन पीपर भी उसी दौर की कार को अपनी पसंद बताते हैं. लेकिन उन्होंने 1936 में मर्सिडीज़ बेंज़ के 540के स्पेशल रोडस्टर को सबसे बेहतरीन कार मानते हैं.

इमेज स्रोत, Pawel Litwinski RM Sothebys
वे कहते हैं, "ये बेहद शक्तिशाली कार है. दो सीट वाली इस कार का डिज़ाइन भी शानदार है. यह कार 20 हज़ार स्कवेयर फ़ुट वाली कोठी के समान दिखती है."
मोर्गन की मेल्वर्न
क्योरा वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले एक अज्ञात यूज़र मोर्गन मोटर कंपनी की कार मेलवर्न, वोस्टरशयर को अतुलनीय मानते हैं.
उन्होंने लिखा है, "मेलवर्न उन लोगों को खूब पसंद आई जिन्हें क्लासिक लुक से प्यार था. यह मैन और मशीन का बेहतरीन मिश्रण था."
STY38126930न्यूयार्क ऑटो शो की सबसे बेहतरीन 6 कारेंन्यूयार्क ऑटो शो में किन-किन कारों को पेश किया गया, एक नज़र2015-04-04T22:58:02+05:302015-04-05T10:34:51+05:302015-04-05T12:18:37+05:302015-04-05T12:18:36+05:30PUBLISHEDhitopcat2
मैक्लारेन एफ़ 1 (1995)
सबसे ख़ूबसूरत कारों की इस डिबेट में शामिल रजत चौहान मैक्लारेन एफ़ 1 को सबसे बेहतरीन कार मानते हैं. वे इस कार के रेसिंग सिमुलेटर के ख़ासे मुरीद हैं.

इमेज स्रोत, Gooding Company
हालांकि दुर्भाग्य ये है कि इस सीरीज़ की केवल 106 कारों का उत्पादन हुआ. ज्यादातर कार प्रशंसकों को इसके डिजिटल रूप को देखकर संतोष करना पड़ता है.
ला फ़रारी

इमेज स्रोत, Ferrari
कार्तिक सोनकू ने फ़रारी की हाइब्रिड कार ला फ़रारी को सबसे बेहतरीन बताया है. कार्तिक ने कहा, "ये कला का बेहतरीन नमूना है, फॉर्म और फंक्शन दोनों के स्तर पर." कार्तिक के मुताबिक इस कार में केवल एक सुधार की ज़रूरत थी, वो था नाम. नाम बेहतर रखा जा सकता था.
क्योरा वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों में अधिकांश के लिए 1950 से 1970 का दौर कारों के लिहाज से बेहद अहम रहा. इसी दौर में फोर्ड की ओरिजिनल शेलबाय जीटी500 कार आई और जेम्स बांड सीरीज़ की फिल्मों के साथ मशहूर हुई एस्टन मार्टिन डीबी5.
PGL36115499एलए ऑटो शो में टॉप 10एलए ऑटो शो में टॉप 10अमरीका के लॉस एंजलिस में दुनिया की ऑटो कंपनियों की नई कारें पेश हुईं.2014-11-30T19:34:31+05:302014-12-02T10:04:06+05:302014-12-02T10:04:06+05:302014-12-02T11:01:50+05:30PUBLISHEDhitopcat2
एस्टन मार्टिन डीबी4
क्योरा वेबसाइट के एक अन्य यूज़र के मुताबिक एस्टन मार्टिन की डीबी4 जीटी जागाटो भी एक बेहतरीन कार थी. इसे 1960 में लांच किया गया था. इस मॉडल की केवल 19 कारें तैयार हुईं थीं.

इमेज स्रोत, Bonhams
रेंडाल रीज़ उन भाग्यशाली लोगों में हैं जिन्होंने इस कार को देखा था. उनके मुताबिक कार एकदम बेहतरीन थी.
कार की दुनिया काफी बदल चुकी है, बावजूद इसके, दशकों बीतने के बाद भी कई कारों का जादू कायम है.
लैम्बोर्गिनी मायूरा
जयदीप सिंह के मुताबिक लैम्बोर्गिनी मायूरा पहली सुपर कार थी. वे कहते हैं, "47 साल बाद भी कार एकदम स्टनिंग दिखती है."
खूबसूरत कारों की कोई भी सूची जगुआर ई-टाइप की कारों के बिना अधूरी है. अमरीका में पहले इसे एक्सके-ई के मॉडल के तौर पर बेचा गया. खूबसूरत पावरहाउस कार के तौर पर जुगआर 1961 में आई और 1975 तक ऐसी 70 हज़ार कारें बन गई थीं.

इमेज स्रोत, Sean SmithRM Sotheby
वैसे कई लोग अब तक बनी सबसे ख़ूबसूरत कार इंजो फ़रारी को मानते हैं. क्योरा वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले यूआन कैमरन इंजो फ़रारी के बारे में कहते हैं, "अगर आपने ई-टाइप देख ली तो इसके डिज़ाइन पर चकित रह जाएंगे.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150320-what-is-the-best-looking-car-of-all-time" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













