कशमकश के बीच पाक पीएम जाएंगे सऊदी अरब

इमेज स्रोत,

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ गुरुवार को सऊदी अरब के दौरे पर जा रहे हैं.

बुधवार को यमन के हालात पर एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकारी प्रवक्ता ने ये जानकारी दी.

उनके मुताबिक प्रधानमंत्री शरीफ़ ने कहा कि वो सऊदी अरब की जनता के साथ एकजुटता जताने और यमन के हालात पर विचार विमर्श करने के लिए सऊदी अरब जा रहे हैं.

सऊदी अरब के नेतृत्व में छह खाड़ी देश यमन में शिया हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहे हैं.

सऊदी अरब ने पाकिस्तानी सेना से भी अपने अभियान में मदद मांगी थी. लेकिन उसने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.

हालांकि पाकिस्तानी संसद में पारित एक प्रस्ताव में ये जरूर कहा गया था कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान यमन की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा.

यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बूह मनसूर हादी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यमन के राष्ट्रपति अब्द रब्बूह मनसूर हादी

आलोचना

यमन संकट में मदद न करने के लिए पाकिस्तान को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है.

सऊदी अरब के एक मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का रुख़ दिखाता है कि वो खाड़ी देशों के साथ नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ईरान के साथ है जिस पर हूती विद्रोहियों को समर्थन देने का आरोप लगाया जाता है. हालांकि ईरान इससे इनकार करता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)