भारत, कनाडा से 3,000 टन यूरेनियम ख़रीदेगा

इमेज स्रोत, AFP
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कनाडा यात्रा के दौरान एक अहम करार पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस नए करार के तहत अगले पांच वर्षों में भारत, कनाडा से तीन हज़ार टन से ज़्यादा यूरेनियम खरीदेगा. इसका इस्तेमाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री ने <link type="page"><caption> कनाडा यात्रा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/04/150414_look_ahead_aa" platform="highweb"/></link> के पहले दिन यह करार किया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर ने कहा है कि यह दोनों देशों के मध्य व्यवसाय को बढ़ाने की मंशा का नतीजा है.
कई अन्य समझौते
यूरेनियम का करार कनाडा की कोमेको कंपनी के साथ किया गया. इस करार के साथ कई अन्य समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए जिनमें रेलवे, नागरिक विमानन, शिक्षा एवं कौशल बढ़ाने के क्षेत्र में समझौते शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP
1973 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का कनाडा का यह पहला दौरा है.
गुरूवार को मोदी टोरंटो में भारतीय नागरिकों को संबोधित करेंगे.
कनाडा यात्रा, मोदी की तीन देशों की यात्रा का आख़िरी चरण है.
वो इससे पहले फ़्रांस और जर्मनी का दौरा कर चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












