न्यूज़ अलर्ट:ओबामा-कास्त्रो की मुलाकात

obama, castro

इमेज स्रोत, AFP

आज जो ख़बरें सुर्खियों में रह सकती है उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ़्रांस दौरा, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से मुलाकात और सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी में भारत का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला प्रमुख हैं.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़्रांस यात्रा का आज दूसरा दिन है.

मोदी आज पहले विश्व युद्ध के स्मारक पर जाएंगे. इसके अलावा वो टुलुज़ में एयरबस के मुख्यालय भी जाएंगे.

भारत में आज चार राज्यों में विधानसभा उपचुनाव होगा. इनमें महाराष्ट्र की दो, पंजाब की एक, उत्तराखंड की एक, उत्तर प्रदेश की एक सीट शामिल है.

ओबामा-कास्त्रो की मुलाकात

modi, hollande

इमेज स्रोत, PTI

पनामा में लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के सम्मेलन में आज अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की मुलाकात होगी.

मिस्र के काहिरा की अदालत मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता मोहम्मद बादी और 13 अन्य लोगों पर आज अंतिम फ़ैसला सुनाएगी. अदालत ने इससे पहले इन लोगों को मौत की सज़ा सुनाई थी.

खेलों की दुनिया की बात करें तो सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी में आज भारत का मुकाबला विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने इससे पहले टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और दो हारे हैं. जबकि एक ड्रॉ हुआ है.

सेमीफ़ाइनल में कश्यप

Kashyap

इमेज स्रोत, Getty

वहीं सिंगापुर ओपन सुपर सिरीज़ के सेमीफ़ाइनल में पी कश्यप का मुकाबला हांगकांग के हू युन से होगा. कश्यप ने अब तक हू युन से तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो में उन्हें हार मिली है.

आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच सनराइज़र्स से होगा. ये मुकाबला शाम चार बजे से हैदराबाद में होगा.

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रात 8 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. ये मैच बैंगलोर में खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>