पेरिस में मोदी और मल्लिका

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स भले ही फ़्लॉप हो गई हो लेकिन उसके बाद भी वे बेहद खुश हैं.
अपनी इस ख़ुशी का इज़हार उन्होंने गुरूवार सुबह टि्वटर पर किया.
उन्हें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनना है और इसके लिए उनके पास न्योता आया है. उन्होंने गुरुवार को सुबह माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट परइस न्योते की एक तस्वीर डाली है और कहा है कि वे बेहद ख़ुश हैं.
मिला निमंत्रण

इमेज स्रोत, Mallika Sherawat Twitter
मल्लिका शेरावत को यूनेस्को की तरफ़ से एक न्योता मिला है जिसमें उन्हें पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए <link type="page"><caption> आमंत्रित किया गया</caption><url href="https://twitter.com/mallikasherawat/status/586041042123755521" platform="highweb"/></link> है. मल्लिका ने ट्वीट किया, "इस निमंत्रण से अभिभूत हूं. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए बेताब हूं."
इस निमंत्रण के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर नरेंद्र मोदी यूनेस्को हाउस में अपना भाषण देंगे. मल्लिका शेरावत कई बार ये <link type="page"><caption> कहती आई</caption><url href="https://twitter.com/mallikasherawat/status/512095835882930176" platform="highweb"/></link> हैं की वो नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं और उनकी इच्छा हैं की वो बस एक बार उनसे मिल सकें.

इमेज स्रोत, Reuters
ऐसा नहीं हैं की ये पहली बार हैं इससे पहले भी मल्लिका शेरावत नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी दीवानगी को ज़ाहिर कर चुकी हैं. अब देखना ये है कि वो मोदी से मिल भी पाती हैं या उनका भाषण सुनकर ही लौट आएँगी.
मोदी गुरुवार को <link type="page"><caption> आठ दिन की यूरोप यात्रा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/150408_narendra_modi_europe_tour_sr" platform="highweb"/></link> पर जा रहे हैं और इस दौरान वे फ्रांस भी जाएगें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












