लिंक्डइन से नौकरी पाइए और जमाइए भी

लिंक्डइन

इमेज स्रोत, AP

लिंक्डइन ने अपना अब तक की सबसे बड़ा अधिग्रहण कर लिया है. इस प्रोफ़ेशनल नेटवर्क ने अमरीका के कैलीफ़ोर्निया स्थित ऑनलाइन लर्निंग कंपनी लिंडा.कॉम का अधिग्रहण किया है.

यह सौदा 1.5 अरब डॉलर पर तय हुआ है, जिसकी अदायगी लगभग 52 प्रतिशत नक़दी और 48 प्रतिशत स्टॉक के आधार पर होगी.

लिंक्डइन के रायन रौसलांस्की ने <link type="page"><caption> एक ब्लॉग</caption><url href="http://blog.linkedin.com/2015/04/09/lynda-joins-linkedin/" platform="highweb"/></link> में यह बताया है कि अधिग्रहण पूरा होने के बाद लिंडा के कर्मचारी लिंक्डइन में काम करेंगे.

यह लिंक्डइन का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है.

प्रोफ़ेशनल हुनर सिखाती है लिंडा

लिंडा शिक्षण के लिए वीडियो बनाती है जिनके ज़रिए ग्राहकों को कोडिंग से ले कर व्यवसाय करने तक के हुनर सिखाये जाते हैं.

ग्राहकों को इसके लिए सालाना 375 डॉलर चुकाना पड़ता है.

लिंक्डइन

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि कंपनी लिंडा 20 साल पहले बनी थी, पिछले दो सालों में ही इस कंपनी ने अपने काम का विस्तार करना शुरू किया है. इसने अपने वीडियो में कई भाषाएं चुन सकने का विकल्प देना शुरू किया और अधिक निवेश करना भी आरंभ किया.

लिंक्डइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी <link type="page"><caption> जेफ़ वीनर</caption><url href="http://investors.linkedin.com/releasedetail.cfm?ReleaseID=905647" platform="highweb"/></link> ने कहा कि "लिंक्डइन का लक्ष्य और लिंडा का लक्ष्य एक ही दिशा में हैं."

उन्होंने कहा, "दोनों कपनियां प्रोफेशनल लोगों की मदद करना चाहती हैं ताकि वे अपना काम और बेहतर ढ़ंग से कर सकें."

इस ख़बर के बाद न्यूयार्क शेयर बाज़ार में लिंक्डइन के शेयरों में 1.5 प्रतिशत का उछाल आया है.

इस अधिग्रहण के सौदे पर अभी मंज़ूरी की मुहर लगना बाक़ी है. लिंक्डइन और लिंडा <link type="page"><caption> के अनुसार</caption><url href="http://www.lynda.com/press/pressrelease?id=4563" platform="highweb"/></link> साल 2015 की दूसरी तिमाही तक यह अधिग्रहण पूरा हो जाने की उम्मीद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>