पासवर्ड लीक होने की जांच कर रहा है लिंक्ड इन

कारोबारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्ड इन का कहना है कि वो अपने साठ लाख से ज्यादा इस्तेमालकर्ताओं के पासवर्ड चोरी होने के दावों की पड़ताल कर रहा है.

रूस के एक हैकर फोरम ने इंटरनेट पर एक फाइल जारी की है जिसमें लिंक्ड इन के इन्क्रिप्टेड डेटा शामिल हैं.

कम्प्यूटर सुरक्षा मामलों के एक विशेषज्ञ ने बीबीसी को बताया कि इससे संबंधित कोई ईमेल पता अभी तक नहीं मिला है.

उन्होंने चेतावनी दी है कि ये जानकारी अपराधियों के हाथों में हो सकती है.

उनका ये भी कहना है कि लिंक्ड इन का इस्तेमाल करने वालों को ऐहतियातन अपना पासवर्ड फौरन बदल लेना चाहिये.