5 साल के बच्चे ने खोजा डायनासोर

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में एक 5 साल के बच्चे, वाइली ने अपने पिता के साथ खेलते हुए 10 करोड़ साल पुराना डायनसोर का जीवाश्म खोज निकाला.
यह जीवाश्म टेक्सास में एक सुपरमार्केट के पीछे पाया गया है.
हालांकि यह जीवाश्म पिछले साल सितम्बर में ही पाया गया था, पर खुदाई की अनुमति पाने में महीनों लग गए.
घर के पीछे खेल-खेल में मिट्टी खोद रहे थे जब उन्हें कुछ मिला. यह एक पुराना डायनासोर का जीवाश्म था.
बच्चे के पिता टिम ब्राइस कहते हैं, "वो मुझसे थोड़ा पहले ही खेलने आया और कुछ देर में मेरे पास एक हड्डी ले कर लौटा. ऐसा लग रहा था कि यह काफ़ी बड़ी था. हमने सोचा कि हमें यहां पर और ढढ़ूंना चाहिए."
वे कहते हैं कि उन्हें हड्डियों के और भी टुकड़े मिले.

वाइली का कहना है, "शायद यह उसकी पूंछ थी."
माना जा रहा है कि यह नोडोसोर नामक डायनासोर का जीवाश्म है और क़रीब 10 करोड़ साल पुराना है. नोडोसोर एक घोड़ी के जितना बड़ा हो सकता है और इसकी पीठ पर कवच होता है.
यहां काम करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें इस बात का आश्चर्य है कि उन्हें यहां से जीवाश्म मिले.
बीबीसी संवाददाता बेन ब्लाण्ड कहते हैं कि इन हड्डियों को सावधानी से सदर्न मेथोडिस्ट विश्वविद्यालय ले जाया जा रहा है. यहां इन्हें साफ़ कर जोड़ा जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












