काले व्यक्ति की हत्या में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पूर्वी चार्ल्सटन के पुलिस अधिकारी माइकल स्लेगर

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के साऊथ कैरेलिना में एक गोरे पुलिस अधिकारी को एक काले व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर यह काला व्यक्ति पुलिस अधिकारी को देख कर भागने की कोशिश कर रहा था.

जांचकर्ताओं का कहना है इस घटना का वीडियो देखने के बाद पूर्वी चार्ल्सटन के पुलिस अधिकारी माइकल स्लेगर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारियों के मुताबिक़ वॉल्टर लामेर स्कॉट को उस समय गोली मारी गई, जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें पहले से ही स्टन गन (बेहोश करने वाली बंदूक )के निशाने पर ले रखा था.

माइकल ब्राउन पर गोली चलाने के मामले में हुए प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, माइकल ब्राउन पर गोली चलाने के मामले में हुए प्रदर्शन

अमरीका का न्याय विभाग इस मामले की जांच शुरू करने वाला है.

गोलीबारी

फ़र्ग्यूसन कांड के विरोध में प्रदर्शन करते लोग

इमेज स्रोत, no credit

स्थानीय अख़बारों में आई ख़बरों के मुताबिक़ यह घटना तब हुई जब स्कॉट के कार की पीछे की लाइट टूटी हुई देखकर उन्हें रोका गया.

न्यूयार्क टाइम्स के ने इस <link type="page"><caption> घटना का वीडियो</caption><url href="http://www.nytimes.com/2015/04/08/us/south-carolina-officer-is-charged-with-murder-in-black-mans-death.html" platform="highweb"/></link> प्रकाशित किया है. इसमें स्कॉट और पुलिस अधिकारी के बीच हाथापाई और उसके बाद स्कॉट को भागते हुए दिखाया गया है. इसमें अधिकारी को स्कॉट पर कई राउण्ड गोलियां चलाते हुए और उन्हें गिरते हुए दिखाया गया है.

इससे पहले एक ग्रैंड ज्यूरी ने पिछले साल अगस्त में मिसूरी के फ़र्ग्यूसन में माइकल ब्राउन नाम के एक अश्वेत युवक पर गोली चलाने के मामले में डैरेन वॉल्सन नाम के पुलिस अधिकारी पर मुक़दमा चलाने से इनकार कर दिया था. इसे घटना के विरोध में पूरे अमरीका में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>