अफ़ग़ान सैनिक ने अमरीकी फौजी की हत्या की

इमेज स्रोत, AP
अफ़ग़ानिस्तान के जलालाबाद में एक अफ़ग़ान सैनिक ने गोलीबारी कर एक अमरीकी सैनिक की हत्या कर दी.
अमरीकी सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर अफ़ग़ान सैनिक भी मारा गया.
यह 'अंदरूनी हमला' तब हुआ जब एक अमरीकी राजनयिक प्रांतीय गवर्नर से मिलकर लौट रहे थे.
पिछले कुछ समय में नाटो के सैनिकों पर हमले की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. इस तरह के हमलों को 'ग्रीन ऑन ब्लू' कहा जाता है.
जनवरी में एक अफ़ग़ान सैनिक ने तीन अमरीकी कॉन्ट्रैक्टरों को मार दिया था.
विरोधाभास
हमले की वजह का अभी पता नहीं चला है. शुरूआती रिपोर्ट में विरोधाभासी जानकारी मिल रही है.

प्रांत के पुलिस अधिकारी जनरल फज़ल शेरज़ाद ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "अचानक एक अफ़ग़ान सैनिक ने परिसर में मौजूद अमरीकी सैनिकों पर गोली चलाना शुरू कर दिया."
जबकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अन्य पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि गोलियां पहले किस तरफ से चलीं.
वहीं, काबुल स्थित अमरीकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घटना में उसका कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












