आत्मघाती हमलावरों का पुलिस पर हमला

इमेज स्रोत, EPA
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में एक पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम दस पुलिसकर्मी मारे गए हैं और आठ से ज़्यादा घायल हुए हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक लोगार प्रांत के पुल-इ-आलम पुलिस मुख्यालय में चार चरमपंथी पुलिस की वर्दी में दाख़िल हुए और अलग अलग जगहों पर ख़ुद से बंधे विस्फ़ोटकों को उड़ा लिया.

इमेज स्रोत, AP
प्रांत के गवर्नर के एक प्रवक्ता दीन मोहम्मद का कहना है कि मंगलवार को ये हमला पूर्वी काबुल से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुआ.
अब तक किसी ने भी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
अमरीकी नेटो सेना के अभियान की समाप्ति के बाद से ही तालिबान और अन्य चरमपंथी समूह अफ़ग़ानिस्तान की सुरक्षा सेना को निशाना बना रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








