अफ़गानिस्तान में हमला, 13 की मौत

afgan police-afp

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पुलिस और सेना के मुस्तैद रहने के बावजूद अफ़गानिस्तान में चरमपंथी हमले बढ़े हैं.

अफ़गानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि कुछ बंदूकधारियों ने एक यात्री वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिससे कम से कम तेरह लोग मारे गए और दो ज़ख़्मी हुए हैं.

ये हादसा वारदाक प्रांत में सोमवार मध्य रात्रि के बाद हुआ. अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इस हमले में किसी संगठन का हाथ है या नहीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस प्रांत के कुछ इलाकों पर तालिबान का कब्ज़ा है. जिसके लड़ाके अक्सर सड़क किनारे बम लगा देते हैं और रास्ते से गुज़रते सुरक्षा दलों पर हमला बोल देते हैं.

पिछले महिने ही ज़ाबुल प्रांत में कुछ नक़ाबधारी बंदूकधारियों ने हज़ारा समुदाय के तीस शिया मुसलमानों को अग़वा कर लिया था. अग़वा किए गए लोगों का आज तक कोई सूराग नहीं मिल पाया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>