चीन के केमिकल प्लांट में विस्फोट

केमिकल प्लांट

इमेज स्रोत, Reuters

चीन के दक्षिण पूर्वी फ़ुजियान प्रांत में एक केमिकल प्लांट में विस्फोट से भयानक आग लग गई है.

ये विस्फोट झांगझू प्लांट में सोमवार की शाम हुआ. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है.

इस प्लांट में पेराक्सिलीन (पीएक्स) बनाया जाता है. ये एक ज्वलनशील रसायन है जिसे पॉलिएस्टर और प्लास्टिक की चीज़ें बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

प्लांट का विरोध

केमिकल प्लांट

इमेज स्रोत, reuters

चीन में स्थानीय लोग इस तरह के प्लांट बनाने का विरोध करते रहे हैं. पिछले साल गुआंग्डोंग में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे.

कई लोगों का मानना है कि इन प्लांट की वजह से प्रदूषण होता है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस प्लांट में दो साल के अंदर ये दूसरा विस्फोट है.

चीन

इमेज स्रोत, AFP

झांगझू प्लांट को ड्रेगन एरोमेटिक्स संचालित करती है. ये चीन में पीएक्स का सबसे बड़ा स्वतंत्र उत्पादक है.

ड्रेगन एरोमेटिक्स ने इस घटना पर अभी इस कोई टिप्पणी नहीं की है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>