ये हैं सबकी 'दादी-नानी'

गरट्रूड वीवर

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका की 116 वर्षीय गरट्रूड वीवर दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई हैं. उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है.

अमरीका के कैमडन शहर के एक नर्सिंग होम में रहने वाली गरट्रूड वीवर का जन्म वर्ष 1898 में हुआ था. वो हर साल 4 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाती हैं.

गरट्रूड वीवर से पहले दुनिया के सबसे उम्रदराज इंसान होने का रिकॉर्ड जापान की मिसाओ ओकावा के नाम था, जिनका 117वें जन्मदिन के कुछ हफ्तों बाद हाल ही में निधन हो गया.

वैसे दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र तक जीवित रहने का रिकॉर्ड फ्रांस की जेन कॉलमेंट के नाम है, जो 122 साल 164 दिन तक जिंदा रही थीं.

ओबामा की प्रशंसक

वीवर

इमेज स्रोत, AP

गरट्रूड वीवर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रशंसक हैं. वीवर की चाहत है कि ओबामा उनके 117 वें जन्मदिन के जश्न में शरीक हों.

उन्होंने अमरीकी चैनल सीबीएस को दिए इंटरव्यू में अपनी लंबी उम्र के राज़ बताए. उनके मुताबिक ये राज़ है ईश्वर पर भरोसा, कड़ी मेहनत और हर किसी से प्यार करना.

गरट्रूड वीवर के चार बच्चे थे जिनमें उनके बेटे जोई ही जीवित बचे हैं. वो इसी महीने 94 साल के होने वाले हैं. जोई परिवार के दूसरे सदस्यों और दोस्तों के साथ उनसे मिलने आते रहते हैं.

<bold>(</bold><bold>बीबीसी हिन्दी के</bold><bold>एंड्रॉएड ऐप</bold><bold>के लिए आप</bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold><bold>और</bold><bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold><italic>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>