117 की हुई दुनिया की सबसे उम्रदराज़ महिला

इमेज स्रोत, Getty
दुनिया की सबसे बूढ़े व्यक्ति, जापान की एक महिला ने अपना 117वां जन्मदिन मनाया.
मिसाओ ओकावा नाम की इस महिला का जन्म 5 मार्च 1898 में जापान के शहर ओसाका में हुआ था.
उन्होंने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले परिवार के साथ वक़्त गुज़ारा.
बुधवार को परिवार के जश्न में उन्होंने कहा कि 117 साल इतना लंबा समय भी नहीं लगता.
अब वह ओसाका में ही एक नर्सिंगहोम में रहती हैं. वहां के स्टाफ़ का कहना है कि अब वह थोड़ी मंद हो गई हैं और उनको सुनने में परेशानी होती है.

इमेज स्रोत, Getty
इसके बावजूद भी मिसाओ की सेहत अच्छी है और वह ठीक से खाती हैं.
जापान की पारंपरिक पोशाक 'किमोनो' बनाने वालों के घर में उनका जन्म हुआ था और 1919 में उनकी शादी हुई थी. उनके पति की मृत्यु 1931 में हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP
मिसाओ की दो बेटियां और एक बेटा है. ओकावा के 4 पोते पोतियां और 6 पड़ पोते- पोतियां हैं.
ओसाका को 2013 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने औपचारिक तौर पर दुनिया के सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति की मान्यता दी थी.
(<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>)












