रूस में जहाज़ डूबा, 54 की मौत

इमेज स्रोत,
रूस से मिल रही खबरों में कहा गया है कि पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक जहाज़ डूब जाने से 54 लोग मारे गए हैं.
रूसी मीडिया का कहना है कि जब जहाज़ डूबा, तब उस पर 132 लोग सवार थे जिनमें से 54 विदेशी थे.
रूस के समुद्री रेस्क्यू सेंटर के मुताबिक 63 लोगों को बचा लिया गया है. 15 लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए राहत अभियान जारी है.
रूस की इमर्जेंसी सर्विसेज़ ने हादसे की वजह के बारे में कहा कि हो सकता है कि समंदर में तैरती बर्फ़ से ज़हाज में छेद हो गया हो.
15 मिनट में डूबा जहाज़
रूस के आपात मंत्रालय की स्थानीय शाखा के मुताबिक जहाज़ के इंजिन कम्पार्टमेंट में पानी भर गया था जिसकी वजह से वो 15 मिनट में ही डूब गया.
बचे हुए लोगों की तलाश के लिए दो दर्जन जहाज़ों और एक हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है, जो शू्न्य के करीब तापमान के बीच बचाव अभियान में जुटे हैं
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








