अमरीकी एनएसए मुख्यालय पर चली गोली

इमेज स्रोत, AP
अमरीका की नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी के मुख्यालय में ज़बरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश कर रही गाड़ी पर पुलिस ने गोली चलाई है.
इस घटना में एक व्यक्ति मारा गया है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है.
एफबीआई मामले की जाँच कर रही है. हालांकि एजेंसी अभी इसे चरमपंथ का मामला नहीं मान रही है.
टीवी फुटेज में घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात दिख रहा है. घटना में शामिल गाड़ी भी फुटेज में देखी जा सकती है.

इमेज स्रोत, AP
नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी का यह केंद्र वाशिंगटन से 30 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है.
यहाँ अमरीका की कई संवेदनशील एजेंसियों का मुख्यालय है जिनमें अमरीकन मिलिट्री साइबर कमांड भी है.
अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा को घटना की जानकारी दे दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












