यरुशलम: मेयर ने हमलावर को दबोचा

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल की राजधानी यरुशलम के मेयर ने अल्ट्रा ऑर्थाेडॉक्स यहूदी को चाकू मारकर भाग रहे एक संदिग्ध फ़लस्तीनी को धर दबोचा.
यह दृश्य सुरक्षा कैमरे में क़ैद हो गया है.
मेयर नीर बरकत ने बताया कि रविवार को जब उन्होंने शहर के सिटी हॉल के नज़दीक हमला होते देखा तो अपने ड्राइवर को कार रोकने को कहा.

इमेज स्रोत, Getty Images
वीडियो में दिख रहा है कि मेयर संदिग्ध की ओर बढ़ रहे हैं और उनका सुरक्षाकर्मी संदिग्ध पर बंदूक ताने है.
<link type="page"><caption> वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-middle-east-31585045" platform="highweb"/></link>
हमले में घायल 27 साल के व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने फ़लस्तीनी युवक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर ग़ैरक़ानूनी ढंग से इसराइल में घुसा.
हमले की वास्तविक वजह का अभी पता नहीं चला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












