काले युवक को गोली मारने का वीडियो जारी

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुलिस अधिकारियों को एक काले व्यक्ति को हाथ ऊपर कर कार से बाहर आने पर गोली मारते हुए दिखाया गया है.

यह घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है. जिरेम रीड नामक यह युवक एक कार में सवार थे. न्यू जर्सी के ब्रिजटन में एक ट्रैफ़िक सिग्नल का उल्लंघन करने के कारण पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

गोली चलाने से पहले एक पुलिस अधिकारी ने अपने सहयोगी को कार में बंदूक़ होने के बारे में चेतावनी दी थी.

यह घटना पिछले महीनों में न्यूयॉर्क, फ़र्गशन और मिज़ूरी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद की है.

हालांकि ब्रिजटन की घटना में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों में से एक काले हैं.

पुलिस कार के कैमरे से बना वीडियो

फ़र्ग्यूशन में विरोध प्रदर्शऩ करते लोग

इमेज स्रोत, no credit

यह ताज़ा वीडियो पुलिस की कार के डैशबोर्ड पर लगे कैमरे से रिकार्ड किया गया है. इसमें पुलिस की कार की ओर बढ़ते हुए और एक पुलिस अधिकारी को कार में बंदूक़ देखने को लेकर चेतावनी देते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में एक पुलिस अधिकारी, जिरेम रीड को अपना हाथ ऊपर करने के लिए कह रहे हैं. वीडियो में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं, ''अगर तुमने किसी चीज़ के लिए हाथ बढ़ाया, तो तुम मारे जाओगे.''

वीडियो में दिख रहा है कि जब दोनों पुलिस अधिकारी यह पता लगाने के लिए कार के पास पहुँचते हैं कि बंदूक़ जैसी लगने वाली चीज़ क्या है तभी जिरेम रीड कार का दरवाज़ा खोलकर अपने हाथ उठाए हुए बाहर आते हैं. उसी समय दोनों अधिकारी उनपर गोलियां चला देते हैं.

बढ़ सकता है तनाव

विरोध प्रदर्शन करते लोग

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस घटना का क़रीब 25 हज़ार की आबादी वाले शहर ब्रिजटन में काफ़ी विरोध हो रहा है.

न्यूयार्क स्थित बीबीसी संवाददाता निक ब्रायंट का कहना है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद तनाव और बढ़ सकता है.

कंबरलैंड काउंटी अभियोजन कार्यालय की ओर से इस मामले की जांच जारी रहने तक दोनों पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

मानवाधिकार कार्यकर्ता चाहते हैं कि इस मामले की जांच राज्य के अटार्नी जनरल को सौंप दी जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>