ईरान मुद्दे पर वार्ता से अलग हुआ रूस

रूस, ईरान, स्विट्ज़रलैंड

इमेज स्रोत, Getty

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ईरान और दुनिया के छह शीर्ष देशों के बीच चल रही बातचीत से अलग हो गए हैं.

स्विट्ज़रलैंड में चल रही बातचीत ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर चल रही है और माना कहा जा रहा है कि यह निर्णायक दौर में है.

रूसी विदेश मंत्री की प्रवक्ता का कहना है कि वो बातचीत में तब वापस लौटेंगे जब इसके मंगलवार की समयसीमा के भीतर सचमुच किसी नतीजे पर पहुंचने की संभावना होगी.

छह देशों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य और जर्मनी शामिल हैं.

प्रतिबंधों पर ढील संभव

रूस, ईरान, स्विट्ज़रलैंड

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले करार की संभावना पर एक सवाल के जवाब में रूसी विदेश मंत्री ने कहा था कि उन्हें ’आशावान रहने के लिए पैसे नहीं दिए गए हैं.’

बातचीत में शामिल देशों का कहना है कि वे ईरान के लिए परमाणु हथियार विकसित करना असंभव बना देना चाहते हैं. इसके बदले में ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

उधर ईरान इस बात से इनकार करता है कि वह परमाणु बम बनाना चाहता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>