ईरान परमाणु कार्यक्रम पर होगा समझौता?

इमेज स्रोत, AFP
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर स्विट्ज़रलैंड में विश्व के छह शक्तिशाली देशों और ईरान के बीच वार्ता में तेज़ी आई है.
ब्रितानी विदेश मंत्री फ़िलिप हेमंड और ईरानी विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने समझौता होने की उम्मीद ज़ाहिर की है.
मंगलवार को समझौते के लिए समयसीमा समाप्त होने से पहले आज की वार्ता बेहद अहम है.
इसी वजह से अमरीकी, जर्मनी और फ़्रांसीसी विदेश मंत्री अपनी यात्राओं को टालकर पूरी तरह वार्ता में जुट गए हैं.
ब्रितानी, चीनी और रूसी विदेशमंत्री भी लोज़ान में हो रही इस वार्ता में शामिल हैं.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर 12 सालों से जारी गतिरोध आज टूट सकता है.
नाइजीरिया चुनाव नतीजे

इमेज स्रोत, AFP Getty
नाइजीरिया के चुनाव आयोग का कहना है कि वह आज राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे ज़ारी कर देगा.
मौजूदा राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन और पूर्व सैन्य शासक मुहम्मदु बुहारी के बीच काँटे के मुक़ाबले के कारण तनाव बढ़ गया है और कुछ इलाक़ों से छुटपुट हिंसा की ख़बरें भी आ रही हैं.
फ्रांस में स्थानीय चुनाव

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस में हुए स्थानीय चुनावों के एग्ज़िट पोल के मुताबिक फ्रांस्वा ओलांड की सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी को भारी नुक़सान हो सकता है जबकि पूर्व राष्ट्रपति निकोला सरकोज़ी की दक्षिणपंथी विचारधारा वाली यूएमपी पार्टी को भारी फ़ायदा होता दिख रहा है.
फ्रांस में अगले दो साल के भीतर राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. ऐसे में ये नतीजे बेहद अहम हैं.
दिल्ली में तंबाकू पर प्रतिबंध

इमेज स्रोत,
भारत की राजधानी दिल्ली में आज से चबाए जाने वाले तंबाकू उत्पादों जैसे गुटखा, खैनी और ज़र्दा की बिक्री, ख़रीद और भंडारण पर रोक लग जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












