मौत से पहले ज़्यादातर पैसा करूँगा दान: कुक

टिम कुक

इमेज स्रोत, Getty Images

एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने मरने से पहले अपनी अधिकांश संपत्ति दान करने की घोषणा की है.

'फ़ॉर्च्यून' पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में कुक ने कहा कि वह दस साल के अपने भतीजे की कॉलेज की पढ़ाई का ख़र्चा निकालकर बाक़ी सारी संपत्ति दान कर देंगे.

विश्व की सबसे ज़्यादा मुनाफ़े वाली कंपनी के प्रमुख के पास 80 करोड़ डॉलर (क़रीब 5000 करोड़ रुपये) से ज़्यादा की संपत्ति है.

इस घोषणा के बाद वह उन अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति दान की है.

इनमें फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग भी शामिल हैं.

नैतिक प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर

पांच साल पहले अरबपति निवेशक वारेन बफ़ेट और माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 'द गिविंग प्लेज' नाम के अभियान की शुरुआत की थी.

मार्क ज़ुकरबर्ग

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग.

इस अभियान का मकसद विश्व के तमाम अमीर लोगों को अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा दान देने के लिए मनाना है.

ज़करबर्ग और 100 से अधिक अन्य अमीर अपनी संपत्ति दान करने के लिए 'नैतिक प्रतिबद्धता' पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.

फ़रवरी 2014 में कुक के मूल वेतन में 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 92 लाख डॉलर प्रति वर्ष पहुँच गई.

फॉर्च्यून पत्रिका के मुताबिक़ उनके पास क़रीब 12 करोड़ डॉलर मूल्य के एप्पल के शेयर और 66.5 करोड़ डॉलर के अन्य शेयर हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>