ऐपल पर टैक्स बचाने की तिकड़म लगाने का आरोप

अमरीकी सीनेट की एक समिति ने <link type="page"><caption> 'ऐपल'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/03/130331_apple_trademark_vr.shtml" platform="highweb"/></link> पर आरोप लगाया है कि अलग-अलग तरीके अपना कर वह कर की देनदारी से बच रही है.
समिति ने कहा है कि 'ऐपल' अमरीकी आयकर विभाग को <link type="page"><caption> अरबों डॉलर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130426_samsung_profit_dp.shtml" platform="highweb"/></link>का कर देने से बचने के लिए दूसरे देशों में कंपनिया खोलने के एक जटिल तंत्र का उपयोग कर रही है.
<link type="page"><caption> ऐपल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/12/121218_apple_samsung_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रमुख टिम कुक मंगलवार को समिति के सामने सफाई देंगे. पहले से तैयार एक बयान में ऐपल ने कहा है कि <link type="page"><caption> कर की देनदारी से बचने </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/11/121105_international_others_apple_tax_akd.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए कोई तिकड़म नहीं लगाई गई.
समिति ने हालांकि कहा है कि उसे किसी गैर कानूनी गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं.
ऐपल के पास 145 अरब डॉलर का धन कोष है. लेकिन समिति का कहना है कि इसमें से 102 अरब डॉलर देश से बाहर रखे हुए हैं.
सबसे बड़े करदाता
ऐपल का कहना है कि वह अमरीका के बड़े करदाताओं में से एक है. वित्त वर्ष 2012 में उसने छह अरब डॉलर का कर भुगतान किया था.
सीनेट की स्थायी समिति की छानबीन पर बनी उप समिति ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा मुनाफ़े को देश के बाहर भेजने के तरीकों की जांच की.
इसमें पता चला कि कुछ बड़ी अमरीकी कंपनियां विदेश में हुई कमाई को स्वदेश नहीं भेजना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें वहाँ 35 फीसद की दर से कर देना पड़ता.
सबसे अधिक कॉरपोरेट टैक्स वसूलने वाले देशों में एक अमरीका भी है, वहाँ 35 फीसदी की दर से कॉरपोरेट टैक्स वसूला जाता है.
सीनेट की समिति की रिपोर्ट अप्रैल में आई थी. इसके अध्यक्ष कार्ल लेविन ने कहा,''कर बचाने वाले देशों में अपने मुनाफे को भेजने को लेकर ऐपल संतुष्ट नहीं था.''
ऐपल ने कर बचाने वाले देशों की तलाश कर वहां उसने अरबों डॉलर की जमापूंजी वाली कंपनियां खोलीं.
ऐपल का इनकार

सीनेट की समिति के सदस्य जॉन मैक्केन ने कहा,''ऐपल दावा करता है कि वह अमरीका में सबसे अधिक कॉरपोरेट कर देने वालों में से एक है. लेकिन आकार और पैमाने के आधार पर वह अमरीका में कर देनदारियों से बचने वालों में से भी एक है.''
ऐपल ने कहा है,''कर बचाने के लिए मशहूर देशों में वह अपनी बौद्धिक संपदा को कभी नहीं ले गया और अमरीका में कर बचाने के लिए उसने उन्हें कभी वापस अमरीका में नहीं बेचा.''
यह समिति कर बचाने के मामले में माइक्रोसाफ्ट और हेवलेट पैकर्ड (एचपी) से पहले ही पूछताछ कर चुकी है. समिति ने पिछले साल सितंबर में दो कंपनियों पर अमरीका में कर देनादारियों से बचने के लिए साइनम द्विप का उपयोग करने का आरोप लगाया था.
दूसरे देशों में जाकर कर देनदारियों से बचने वाली 10 बड़ी कंपनियों में से पाँच आईटी क्षेत्र की हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड मोबाइल ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












