ऐपल को नहीं मिला ‘मिनी’ पर ट्रेडमार्क

अमरीकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने <link type="page"><caption> ऐपल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130316_apple_google_ra.shtml" platform="highweb"/></link> को उसके लोकप्रिय उत्पाद ‘आईपैड मिनी’ के लिए <link type="page"><caption> ट्रेडमार्क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130315_samsung_galaxys4_vk.shtml" platform="highweb"/></link> देने से इनकार कर दिया है.
ऐपल के आवेदन को खारिज करते हुए ट्रेडमार्क ऑफिस ने कहा है कि उसके उत्पाद का नाम ‘महज ब्यौरा देने वाला’ है और इसका कोई विशेष मतलब नहीं निकलता.
लेकिन ऐपल के पास पेटेंट महकमे को इस बात के लिए समझाने का अभी भी जुलाई तक का समय है कि उसका छोटा टैबलेट बाजार में पहले से मौजूद इसी उत्पाद के बड़े मॉडल से बेहद अलग है.
ऐपल अपने प्रतिद्वंदियों से पेटेंट के मसले पर पहले से ही कई मुकदमे लड़ चुका है.
मुआवजे का मुकदमा
ऐपल ने पिछले साल कोरिया की सैमसंग कंपनी से एक बड़ा मुकदमा जीता था लेकिन इस महीने एक अंमरीकी अदालत ने उसे मिलने वाले एक अरब डॉलर के मुआवजे में 40 फीसदी की कटौती कर दी.
इतना ही नहीं इस फैसले में ऐपल को हुए नुकसान का अंदाजा लगाने के लिए नए सिरे से सुनवाई का आदेश दिया है.
दोनो कंपनियों के बीच चल रही कंपनियों की पेटेंट की लड़ाई में मुआवजे की यह सबसे बड़ी रकम थी.
हालांकि पेटेंट ऑफिस ने जनवरी में ऐपल को ट्रेडमार्क न दिए जाने का फैसला जनवरी में ही सुनाया था लेकिन यह हाल ही में सार्वजनिक हो पाया.
फैसले में कहा गया है, “‘मिनी’ और ‘पैड’ जैसे लफ्ज और उसके साथ लगा ‘आई’ उपसर्ग केवल उत्पाद का ब्यौरा मुहैया कराते हैं.”












