समलैंगिक होने पर गर्व है: टिम कुक

टिम कुक

इमेज स्रोत, Reuters

आईफ़ोन और आईपैड बनाने वाली अमरीकी कंपनी एपल के प्रमुख टिम कुक ने कहा है कि वो समलैंगिक हैं और उन्हें ''समलैंगिक होने पर गर्व है.''

<link type="page"><caption> ब्लूमबर्ग बिज़नेसवीक</caption><url href="http://www.businessweek.com/articles/2014-10-30/tim-cook-im-proud-to-be-gay" platform="highweb"/></link> में लिखे एक लेख में कुक ने कहा कि वे इस घोषणा से उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जो अपनी पहचान को लेकर जूझ रहे हैं.

कुक ने कहा है कि वो इस बारे में पहले भी बात करते रहे हैं लेकिन साथ में इस बारे में बुनियादी निजता बरकरार रखने की कोशिश करते रहे हैं.

'समलैंगिक होने पर गर्व'

टिम कुक

इमेज स्रोत, APPLE

टिम कुक ने लिखा है, ''मैं साफ़ कह देना चाहता हूं. मुझे समलैंगिक होने पर गर्व है और मुझे लगता है कि ये मुझे भगवान से मिले सबसे बढ़िया उपहारों में से एक है.''

उनका ये भी कहना है कि वे इस मामले को ख़ुद को एक्टिविस्ट नहीं मानते हैं लेकिन ये महसूस होता है कि मुझे ''दूसरों की कुर्बानियों से लाभ मिला है.''

उन्होंने लिखा है, ''ये सुनकर कि एपल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी समलैंगिक है, किसी को राहत या प्रेरणा मिलती है, तब ये मेरी निजता का हनन नहीं है.''

नागरिक अधिकारों के लिए मुहिम चलाने वाले मार्टिन लूथर किंग का ज़िक्र करते हुए वे कहते हैं, ''जीवन का सबसे सतत और अत्यावश्यक सवाल ये है कि आप दूसरों के लिए क्या कर रहे हैं.?''

बीबीसी के तकनीकी मामलों के संवाददाता रोरी सेलन जोंस का कहना है कि सिलीकन वैली या अमरीकी कॉर्पोरेट जगत के लिए कुक की ये घोषणा कोई हैरानी की बात नहीं है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर ये कहना कुक के लिए आसान नहीं रहा होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>