इमेज कैप्शन, ताइवान की राजधानी ताईपेई में 12वां वार्षिक ताईपेई गे प्राइड जुलूस निकला, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने शिरकत की.
इमेज कैप्शन, जुलूस में चीन, जापान, थाईलैंड और दूसरे देशों के समलैंगिकों ने भाग लिया.
इमेज कैप्शन, यह एलजीबीटी के अधिकारों के समर्थन में एशिया का सबसे बड़ा जुलूस था.
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में भी गे प्राइड जुलूस का आयोजन हुआ. यह 25वीं गे प्राइड परेड थी.
इमेज कैप्शन, एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों को लेकर अफ्रीकी महाद्वीप में लगातार संघर्ष जारी है.
इमेज कैप्शन, समलैंगिक अधिकारों के मामले में अफ्रीकी महाद्वीप के देश युगांडा और ज़िंबाब्वे में स्थित सबसे ख़राब है.
इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका का रवैया समलैंगिक अधिकारों को लेकर अपेक्षाकृत सबसे उदार है.