महिलाओं के डिम्ब सुरक्षित रखेगी कंपनी !

इमेज स्रोत, AP

फ़ेसबुक और ऐपल कंपनियां महिला कर्मचारियों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराएँगी जिससे वो बच्चा देर से पैदा करें और अपने करियर पर ध्यान दें.

तकनीक की दुनिया की इन दो दिग्गज कंपनियों ने अपनी महिला कमर्चारियों को अपने डिम्ब के सुरक्षित रखवाने के लिए पैसे का भुगतान कर रही हैं.

इस प्रक्रिया पर 10 हज़ार डॉलर का खर्च आता है और इसके लिए क़रीब पांच सौ डॉलर प्रति साल की फ़ीस देनी पड़ती है.

इसके बाद इन सुरक्षित डिम्ब को उस महिला के शरीर में डालने पर भी कुछ हजार डॉलर का खर्च आता है.

क़ीमती प्रक्रिया

 ऐपल इस तरह की घोषणा अगले साल जनवरी में करने वाली है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ऐपल इस तरह की घोषणा अगले साल जनवरी में करने वाली है.

फ़ेसबुक ने अपनी सभी महिला कर्मचारियों को डिम्ब को सुरक्षित रखवाने के लिए 20 हज़ार डॉलर की पेशकश की है. ऐपल अगले साल जनवरी से इस तरह का प्रस्ताव देने वाला है.

ऐपल के एक प्रवक्ता ने अपने ईमेल में लिखा है, ''महिला कर्मचारियों के डिम्ब को सुरक्षित रखने के लिए भुगतान ही केवल ऐसा लाभ नहीं है, जिसे ऐपल देगा. नई मातृत्व नीति के साथ हम महिलाओं के लिए सुविधाओं को लगातार बढ़ा रहे हैं.''

प्रवक्ता ने लिखा है, ''ऐपल क़ानूनी रूप से बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया पर आने वाले खर्च का भी भुगतान करता है. ऐपल में हम अपनी महिला कर्मचारियों को सक्षम बनाना चाहते हैं, जिससे अपने ज़िदगी में वो सर्वोत्तम काम कर सकें.''

परिवार से पहले करियर

आलोचकों का कहना है कि यह कार्यस्थल को अपने परिवार से ऊपर रखने का एक प्रयास है.

डिम्ब को भविष्य में काम करने के लिए सुरक्षित बनाए रखने और उन्हें ख़राब होने से बचाने के लिए उन्हें शून्य डिग्री सेल्शियस से नीच के तापमाम पर रखा जाता है.

महिलाओं में आमतौर पर डिम्बों का उत्पादन 27 साल की आयु के बाद कम हो जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>