इदलिब पर इस्लामी विद्रोहियों का कब्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters
निरीक्षकों का कहना है कि सीरिया के विद्रोही लड़ाकुओं ने देश के उत्तर पश्चिमी शहर इदलिब पर कब्ज़ा कर लिया है.
सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने कहा कि शनिवार को अहरार-अल इस्लाम, जुंद-अल अक्सा और नुसरा फ्रंट गुटों ने शहर पर क़ाबू पा लिया.
इस्लामिक स्टेट के रक़्क़ा पर काबिज़ होने के बाद इदलिब दूसरा शहर है जो विद्रोहियों ने सरकारी सैन्य बलों से जीत लिया है. चार साल पहले शुरू हुए सीरिया के इस गृह युद्ध में तकरीबन 200,000 सीरियाई मारे गए हैं और एक करोड़ दस लाख लोग बेघरबार हो गए हैं.
सरकार के लिए बड़ी हार

इमेज स्रोत, Reuters
ऑब्ज़र्वेटरी के मुताबिक़ चरमपंथी गुटों ने चार दिन के गंभीर हिंसक संघर्ष के बाद शहर पर कब्ज़ा किया है.
सीरिया ने अभी इस हार की पुष्टि नहीं की है.
संवाददाताओं का कहना है कि ये राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार को लिए एक बड़ा धक्का होगी.
अहरार अल इस्लाम और नुसरा फ्रंट के समर्थकों ने विद्रोहियों की इदलिब में जश्न मनाते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












