यमन के राष्ट्रपति लापता, विद्रोही आगे बढ़े

इमेज स्रोत, EPA
यमन में विद्रोहियों की ओर से हो रहे भीषण हमलों के बीच ख़बरेेेें मिल रही हैं कि राष्ट्रपति अब्द राब्बुह मंसूर हादी को कोई अतापता नहीं है.
सरकार विरोधी हूथी विद्रोही देश के दक्षिणी हिस्से में आगे बढ़ रहे हैं.
राष्ट्रपति हादी ने दक्षिण में तटवर्ती शहर अदेन में अपना नया ठिकाना बनाया था.
ख़बरें ऐसी भी आ रही हैं कि राष्ट्रपति मंसूर हादी अदेन ने राष्ट्रपति आवास छोड़ दिया है हालांकि राष्ट्रपति के सहयोगियों ने उनके देश छोड़कर भागने की ख़बरों से इनकार किया है.

इमेज स्रोत, .
कुछ मिनट पहले यमन से ऐसी भी ख़बरें आई हैं कि यमन में युद्धक विमानों ने अदेन में स्थित राष्ट्रपति आवास पर हमला किया है.
कौन हैं हूती
हूथी विद्रोहियों ने राष्ट्रपति को पकड़वाने के लिए बड़ी राशि की घोषणा की है और ख़बरें हैं कि रक्षा मंत्री को कैद कर लिया गया है.
पिछले साल सितंबर में हूती विद्रोहियों ने राजधानी सना पर सिर्फ़ चार हफ़्तों में कब्ज़ा कर लिया था.
हूती शिया मुसलमानों की एक उप-शाखा ज़ैदी समुदाय से हैं. अल-क़ायदा और अन्य सुन्नी चरमपंथी समूह उनके ख़िलाफ़ हैं.

इमेज स्रोत, AFP
बीबीसी संवाददाता सफ़ा अलअहमद को सना के हालिया दौरे में दीवीरों पर हूती नारे लिखे दिखे.
यह ईरान से प्रेरित राजनीतिक गीत थे जिन्हें 1979 की क्रांति के दौरान बोला जाता था. इनमें लिखा था, "अल्लाह महान है. अमरीका का नाश हो. इसराइल का नाश हो. अल्लाह यहूदियों का विनाश करे. इस्लाम की जीत हो."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












