यमन को लेकर सऊदी अरब हुआ सतर्क

इमेज स्रोत, Reuters
यमन के दक्षिणी हिस्से में शिया हूती विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए देश के विदेश मंत्री ने अरब देशों से मदद की अपील की है.
विद्रोहियों ने पिछले महीने राष्ट्रपति अब्द्रब्बुह मंसूर हादी को सत्ता से बेदखल कर दिया था.
हादी देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित शहर एडन चले गए थे जहां उन्होंने समानांतर सत्ता चलानी शुरू कर दी.
लेकिन कुछ ही दिन पहले हूती विद्रोहियों ने यमन के तीसरे सबसे बड़े शहर ताएज़ शहर पर कब्ज़ा कर लिया और एडन के और क़रीब पहुंच गए.
गृह युद्ध?

इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी की है कि यमन अब गृह युद्ध के कगार पर है.
राष्ट्रपति हादी के विदेश मंत्री रियाद यासिन ने सउदी अरब के अख़बार अशरक़-अल अवसत को बताया कि उन्होंने छह अरब राज्यों के संगठन गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल से अपील की है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें.
हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इस दख़ल के क्या मायने होंगे.
विदेश मंत्री ने ये भी बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और गल्फ काउंसिल से कहा है कि रविवार को विद्रोहियों के विमानों ने एडन स्थित राष्ट्रपति आवास पर विमानों से हमला किया था इसलिए एक 'नो-फ्लाइ' क्षेत्र को भी लागू किया जाए.
सऊदी अरब सतर्क
हूती विद्रोहियों के बढ़ते प्रभाव से सउदी अरब सतर्क हो गया है. गल्फ काउंसिल का आरोप है कि शिया बहुल ईरान हूती विद्रोही के ज़रिए प्रॉक्सी वॉर छेड़ रहा है.
हालांकि हूती विद्रोहियों और ईरान दोनों ने ही इस बात से इनकार किया है.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच अमरीका के बाद ब्रिटेन ने भी यमन के लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए अपने विशेष सैन्य बलों को वहां से हटा लिया है.
साथ ही वहां इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी से हालात और ख़राब होने का अंदेशा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












