यमन: ताइज़ पर 'विद्रोहियो का क़ब्ज़ा'

इमेज स्रोत, Reuters
यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि देश के तीसरे सबसे बड़े शहर ताइज़ पर शिया विद्रोहियो ने क़ब्ज़ा कर लिया है.
शहर का हवाई अड्डा जिस इलाक़े में हैं, वह भी अब हूती विद्रोहियो के नियंत्रण में है.
सुरक्षा व्यस्था ठप
यमन में हूती विद्रोहियों, अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट के हमलों में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है.

इमेज स्रोत, AP
शनिवार को अमरीका ने कहा था कि वो यमन में सुरक्षा हालात के बिगड़ने की वजह से अपने सैन्य दस्ते वापस बुला रहा है.
एक चश्मदीद ने बताया कि उसने सेना की वर्दी में हूती विद्रोहियों को हवाई अड्डे की ओर जाते देखा. उनके साथ दर्जनों टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियां भी ताइज़ शहर से दक्षिण की ओर जाती दिखीं.
रणनीतिक लिहाज़ से महत्वपूर्ण शहर ताइज़ राजधानी सना और दक्षिणी शहर अदन के बीचोंबीच है.
दूसरी ओर, संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने यमन में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर आपात बैठक बुलाई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












