यमन: राष्ट्रपति के घर पर हमला

यमन राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, Reuters

यमन की राजधानी सना में शिया हूथी विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर हादी के आवास पर गोलीबारी कर रहे हैं.

ख़बरों के अनुसार, राष्ट्रपति मंसूर हादी अपने आवास में ही हैं, लेकिन सुरक्षित हैं.

ये हमला सना में विद्रोहियों के एक अन्य जगह पर राष्ट्रपति निवास के परिसर पर कब्ज़ा करने के बाद हुआ है.

यमन हमला

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले रास्ते पर सेना के बख़्तरबंद वाहन खड़े हुए हैं.

यमन उस क्षेत्र में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका का अहम सहयोगी है.

पहले भी हमला

यमन के सूचना मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति के आवास पर पास की छतों से भारी गोलीबारी की जा रही है.

सोमवार को विद्रोहियों और सेना के बीच भीषण लड़ाई हुई थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे. इसके बाद राष्ट्रपति हादी ने सलाहकारों के साथ एक आपात बैठक बुलाई थी.

इस मामले पर मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे में बैठक होगी.

हूथी विद्रोही

हूथी विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

हूथी विद्रोहियों ने अपने गढ़ उत्तरी यमन के लिए अधिक स्वायत्ता चाहते हैं और उन्होंने सितम्बर में सना पर धावा बोला था.

राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड के कमांडर कर्नल सालेह अल-जमालानी ने इस घटना को 'तख़्तापलट' के प्रयास जैसा बताया है.

उन्होंने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जो विद्रोही राष्ट्रपति परिसर में घुस आए थे, उनकी अंदर के लोगों ने ही मदद की थी.

पिछले शनिवार को विद्रोहियों ने राष्ट्रपति के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ अहमद अवाद बिन मुबारक़ का अपहरण कर लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>