यमन संकटः विद्रोहियों ने घेरा पीएम आवास

इमेज स्रोत, Reuters
यमन के शिया हूथी विद्रोहियों ने राजधानी सना में प्रधानमंत्री आवास को घेर लिया है.
यमन के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, "बंदूक़धारियों ने महल को घेर लिया है और प्रधानमंत्री अंदर हैं."
इससे पहले दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति होने से पहले हुए हिंसक संघर्ष में कम से कम आठ लोग मारे गए.
सितंबर में विद्रोहियों के राजधानी सना पर नियंत्रण कर लेने के बाद यह अब तक का सबसे हिंसक संघर्ष है.
राजधानी में क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, epa
एक प्रत्यक्षदर्शी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि विद्रोहियों और राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों के बीच संघर्ष सोमवार को तब शुरू हुआ जब विद्रोहियों ने राष्ट्रपति आवास के पास लड़ाकों की तैनाती शुरू की.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों की टुकड़ियां आसपास की सड़कों पर तैनात की गईं.
यमन के राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी के साथ हुए समझौते में हूथी विद्रोही इस बात पर सहमत हुए थे देश में एकता सरकार बन जाने के बाद वो राजधानी छोड़ देंगे. लेकिन अभी भी राजधानी के सुन्नी बहुल इलाक़ों में विद्रोही लड़ाके मौजूद हैं.
व्यापक स्वायत्तता

इमेज स्रोत, AP
हूथी, ज़ायदी शिया इस्लाम के अनुयायी हैं. वो सैदा प्रांत के उत्तरी इलाक़े में व्यापक स्वायत्तता के लिए साल 2004 से समय-समय पर विद्रोह करते रहे हैं.
साल 2011 में हुए विद्रोह में सैदा पर हूथी विद्रोहियों का नियंत्रण हो गया और लंबे समय से देश के राष्ट्रपति रहे अली अब्दुल्लाह सालेह को पद छोड़ना पड़ा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












