यमन: मस्जिद हमलों में 120 मरे, सैकड़ों घायल

इमेज स्रोत, AP
डाक्टरों का कहना है कि यमन की राजधानी सना में हुए दो आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 120 लोग मारे गए हैं और 100 से ज़्यादा घायल हैं.
ये धमाके जुमे की नमाज़ के वक़्त दो मस्जिदों में हुए. उस वक्त वहाँ काफ़ी तादाद में लोग मौजूद थे.
कम से कम तीन लोगों ने एक साथ हमला किया.
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. संवाददाताओं का कहना है कि इस बात की जानकारी थी कि इस्लामिक स्टेट यमन में सक्रिय है, लेकिन अब से पहले उसने किसी बड़े हमले में अपना हाथ होना स्वीकार नहीं किया था.

इमेज स्रोत, AP
दोनों मस्जिदों का उपयोग शिया विद्रोहियों के समर्थक करते हैं.
निशाने पर हुती
इन शिया विद्रोहियों को हुती के नाम से जाना जाता है. इन्होंने पिछले साल सना पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
अभी किसी भी चरमपंथी गुट ने हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अल क़ायदा इस तरह के हमले करता रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
हाल के महीनों में सना में मौजूद कई चरमपंथी गुटों के बीच तनाव बढ़ा है.
इन गुटों में अल क़ायदा से जुड़े वे लोग भी शामिल हैं जो देश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में सक्रिय हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












