पीछे हट रहे हैं विद्रोही: यूक्रेन

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंकों का कहना है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों ने मोर्चों से काफी मात्रा में हथियारों को हटा लिया है.
एक टीवी संदेश में उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने भी अपनी कार्रवाई रोक दी है और वो भी अपने हथियार हटा रहा है.
दोनों पक्षों के बीच फरवरी में एक संघर्षविराम समझौता हुआ था जिसमें मार्च के शुरुआत में दोनों पक्षों को मोर्चे से भारी हथियारों को हटाना था.
ऐसे में, लगता है कि झड़पों के बीच अब संघर्षविराम समझौते का असर हो रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले दोनों पक्ष एक दूसरे पर संघर्षविराम को तोड़ने या उसकी आड़ में खुद को मजबूत करने का आरोप लगाते रहे हैं.
पूर्वी यूक्रेन में लगभग एक साल से जारी संघर्ष में छह हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और दस लाख से ज्यादा बेघर हो गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








