डर की दुनिया से होंगे रूबरू?

आशिया साव्रका अपने बालों से लटक कर हवा में तैरती हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images

डर और डराने के शो के रूप में 'सर्कस ऑफ़ हॉरर' की शुरूआत ग्लासटनबरी में 1995 में हुई.

2011 में यह दल ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के आख़िरी लेवल तक भी पहुंचा था.

पिछले साल इस दल ने पश्चिम लंदन में शो करना आरंभ किया. लंदन के वेस्ट एंड थिएटर ने अपने कार्यक्रम 'द नाइट ऑफ द ज़ोम्बी' के 20 साल पूरे होने पर यह ख़ास शो रखा था.

सर्कस ऑफ हॉरर से आय वूडू वॉरियर डांस ग्रूप

इमेज स्रोत, Getty Images

सर्कस ऑफ़ हॉरर से आय वूडू वॉरियर डांस ग्रुप ने हाल ही में इंग्लैंड के मिडल्सब्रा में शो किया.

ओली जैकसन

इमेज स्रोत, Getty Images

गिटार बजाने वाले ओली जैकसन ज़ोम्बी का रूप ले कर शो में हिस्सा ले रहे हैं.

हैनिबल हेलमूर्टो

इमेज स्रोत, Getty Images

तलवार से करतब दिखाने वाले हैनिबल हेलमूर्टो पूरी तलवार मुंह में डाल रहे हैं.

द सिनिस्टर सिस्टर्स

इमेज स्रोत, Getty Images

हवा में करतब दिखाती दो लड़कियां. इन्हें 'द सिनिस्टर सिस्टर्स' के नाम से जाना जाता है.

आग़ का खेल

इमेज स्रोत, Getty Images

भूतों के शहर में आग़ का खेल दिखाती लड़कियां.

डगलस चाइल्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

शो में 'ड्रैकुला' ने भी हिस्सा लिया. डगलस चाइल्ड शो में ड्रैकुला बनने के लिए मेकअप कर रहे हैं.

रिंग मास्टर डॉ हेज़

इमेज स्रोत, getty Images

अब मिलिए शो के रिंग मास्टर डॉ हेज़ से.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>