ऐसी अनोखी घड़ियां देखी हैं कभी?

इमेज स्रोत, Reuters
शायद आपने एस्ट्रोनोमिया टूरबिलौन की तरह की घड़ी अब तक नहीं देखी हो.
इस बार बेसलवर्ल्ड 2015 के घड़ियों के ख़ास शो में प्रदर्शित हुई कई नए डिज़ाइन और आकार की घड़ियां.
जेकब एंड कंपनी टूरबिलौन पूरी तरह से हाथ से बनी घड़ी है जिसकी कीमत अरबों में जाती है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस तरह के नए डिज़ाइन दर्शाते हैं कि घड़ी बनाने वाले पारंपरिक डिज़ाइन से हट कर ख़ास मॉडल बनाने में दिलचस्पी रखते हैं.
जेकब एंड कंपनी ने सस्ती घड़ियां भी प्रदर्शित कीं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
पूर्व मेंलुई वितों और तिसो के साथ डिज़ाइर रह चुके फ्रेंकोइ क्वेंटिन ने अपनी बनाई घड़ी दिखाई. इसे वे कहते हैं 'डिजिटल' घड़ी, क्योंकि इसमें बीच में दिए एक चौकोर डिब्बे में समय देखा जा सकता है.
हाथ से बनी इस घड़ी में कुल 540 पुर्ज़ों का इस्तेमाल हुआ है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
जिनेवा स्थित एमबीएंडएफ़ की साई-फ़ाई घड़ी देखने लायक है. इसका नाम है स्पेस पाइरेट और यह एक फ्यूचरिस्टिक गाड़ी की तरह का मॉडल है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
एमबीएंडएफ़ की एक और घड़ी जिसमें मिनट और घंटे दिखाने के लिए दो अलग एल्यूमीनियम गोलों का इस्तेमाल हुआ है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
बेल्जियन घड़ी बनाने वाली कंपनी रेसेन्स ने एक नई ऑइल-फिल्ड टाइप-3 घड़ी प्रदर्शित की जिसमें एक तापमान मापी सेंसर भी है जो आपको बताएगा कि घड़ी में भरा ऑयल कहीं अधिक गर्म तो नहीं हो गया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
रेसेन्स के संस्थापक मिंटियन्स बेनुआ ने बताया कि इसका अलग डिज़ाइन इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर की वजह से है.
बेनुआ ने कहा "घड़ी बनाने वाला सोचता है कि घड़ी कैसे काम करेगी. पर जब एक डिज़ाइनर इंडस्ट्रियल घड़ी बनाता है तो वह सोचता है कि इसे कौन पहनेगा."

इमेज स्रोत, BBC World Service
स्विस घड़ी बनाने वाली कंपनी क्रिस्टोफ क्लारेट कम, लेकिन महंगी घड़ियां बनाती है. ये आम चाबी-वाली घड़ी की तरह ही दिखती है पर इसमें आप पोकर, ब्लैकजैक और बाक़ारा जैसे गेम खेल सकते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
एवेंटिकम की घड़ी में रोमन शासक मारकस औरेलियस की एक बेहद छोटी तस्वीर छापी गई है. घड़ी में छोटे दर्पणों का इस्तेमाल ख़ास तरीके से किया गया है जिससे मारकस औरेलियस की मूर्ति उभरकर बाहर आती दिखती है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
मेक्सिको के डे ऑप द डेड त्योहार से प्रेरित सेलिब्रेशन स्कल घड़ी में खास लाइटों का इस्तेमाल हुआ है. इसके सपरलुमिनोवा ट्यूब सूरज की रोशनी से चार्ज हो कर चमकते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
काबेस्तन विंच टूरबिलौन वर्टिकल समुद्री जहाज़ के आकार का दिखता है. काबेस्तन अपने ग्राहकों से आग्रह करती है कि वह अपनी इच्छा के डिज़ाइन का अनुरोध करें. यह कंपनी साल में केवल 40 घड़ियां बनाती है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
काबेस्तन लूना नेरा तो आपको समय का साथ-साथ चांद के विभिन्न चरण भी दिखाती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












