सांडों की सवारी, टैटू, फायर, रेस...

ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन के मेले में सांडों की सवारी के हैरतअंगेज नज़ारे तो हैं ही. और क्या-क्या है, देखें तस्वीरों में.

ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में 'द प्लेन फेस्टिवल ग्राउंड' पर मनाए जा रहे उत्सव में स्थानीय लोगों के साथ भारी संख्या में सैलानी भी हिस्सा ले रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, यह खास उत्सव सांडों की सवारी के साथ साथ लाइव म्यूजिक, रेस, फायर और टैटू के लिए भी जाना जाता है. तस्वीर में सांड की सवारी करने की कोशिश में राइडर हवा में कलाबाजियां खाता हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, उत्सव में शामिल होने वाले ये कैंपर्स खेल और आयोजनों का मजा अपने ही अंदाज में लेते दिखे. ऐसे ही दो मस्त कैंपर्स अपने टैटू का प्रदर्शन करते हुए.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, डेनिलिक्विन में पहले दिन उत्सव में शामिल ये युवतियां खासी चुहल के मूड में पोज देती दिखीं.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, डेनिलिक्विन में कार रेसिंग में हिस्सा लेता हुआ एक प्रतियोगी.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, सांडों की सवारी से जुड़ी इस प्रतियोगिता को देखने के लिए डेनिलिक्विन में पहले दिन भारी संख्या में दर्शक जमा हुए.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, उत्सव में फायर का भी आयोजन किया जाता है. एक कैंपर फायर में कुछ डालता हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, सांड पर सवार होने की असफल कोशिश करता हुआ एक राइडर.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, डेनिलिक्विन उत्सव में आए हुए कैंपर्स जमकर मौज-मस्ती करते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिलिक्विन में बुल राइडिंग
इमेज कैप्शन, यह उत्सव बुल राइडिंग के अलावा कार रेस, कारवां, टेंट, ऑनसाइट कैंपिंग के लिए लोगों के बीच चर्चित है. रात में एक लेडी 'डीजे टेंट' के बाहर पोल डांस करती हुई.