पाकिस्तान: अल्पसंख्यक बोहरा समुदाय पर हमला

इमेज स्रोत, EPA
कराची में बोहरा समुदाय की सालेह मस्जिद में जुमे की नमाज़ के दौरान धमाका हुआ. जिसमें दो लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.
पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), अब्दुल ख़ालिक़ शेख़ ने इस हमले की पुष्टि की है.
ये हमला एक विस्फ़ोटक पदार्थ से किया गया जिसे एक बाइक पर प्लांट किया गया था.
उन्होंने कहा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








