पाकिस्तानः वीडियो जारी होने से टली फांसी ?

फंदा
    • Author, मोहम्मद काज़िम
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, क्वेटा

पाकिस्तान में मौत की सज़ा पाए एक व्यक्ति के वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद फांसी को टाल दिया गया.

सरकार का कहना है कि अभियुक्त की खराब सेहत के कारण ये फैसला किया गया है.

इसके साथ ही मुत्तहिदा क़ौमी मूवमेंट के नेतृत्व पर सनसनीखेज़ आरोप वाले वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

'जांच के आदेश'

पाकिस्तान के सौलत मिर्ज़ा को 15 साल पहले हत्या के मामले में मौत की सज़ा दी गई थी और उस पर गुरुवार को अमल होना था.

क्वेटा सुसाइड जैकेट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कराची में पश्तूनों और एमक्यूएम समर्थकों के बीच हिंसक हमले होते रहे हैं.

इससे कुछ ही घंटे पहले जारी एक वीडियो में सौलत मिर्ज़ा को यह कहते दिखाया गया है कि जिन हत्याओं के लिए उन्हें सज़ा मिली है, वह एमक्यूएम नेतृत्व के कहने पर की गई थीं.

वीडियो में मिर्ज़ा ने यह भी कहा कि उन्हें कई और ऐसी बातें कहने का मौका दिया जाना चाहिए जो कराची में शांति कायम करने के लिए अहम हो सकती है.

बरसों से कराची टारगेट किलिंग और जातीय टकराव के चलते बदनाम रहा है, जिसमें एक तरफ़ पश्तून माने जाते हैं तो दूसरी तरफ एमक्यूएम समर्थक.

पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान का कहना है कि फांसी की सज़ा को बलूचिस्तान सरकार की तरफ़ से मिली इस जानकारी के बाद टाला गया है कि मिर्ज़ा की तबियत ठीक नहीं है.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इसकी पुष्टि की, लेकिन उनसे पूछा गया कि जेल के डॉक्टर ने फांसी से पहले सौलत मिर्ज़ा को सेहत मंद करार दिया था.

इस पर उन्होंने कहा, "वह (सौलत) रात को बेहोश थे, वैसे जब कोई मौत के नज़दीक होता है तो ऐसा हो सकता है. हमने इस बारे में केंद्र सरकार को सूचना दी थी, जो फ़ैसला हुआ वह राष्ट्रपति भवन से हुआ है."

पाकिस्तान पेशावर जेल

इमेज स्रोत, AFP

अधिकारियों का कहना है कि इस वीडियो की रिकॉर्डिंग जेल में नहीं हुई. तो फिर इसे कहां शूट किया गया, मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.

हाल ही में मौत की सज़ा पर लगी रोक हटने के बाद से पाकिस्तान में पिछले तीन महीने में 39 लोगों को फांसी दी जा चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>