महिला का पेट काटकर बच्चा निकाल लिया

इमेज स्रोत,
अमरीका के कोलोराडो में एक गर्भवती महिला के पेट को चाकू से काटकर उसके अजन्मे बच्चे को निकालने की वीभत्स घटना सामने आई है.
हमला करने वाली भी महिला ही है.
बुधवार को हुए इस हमले में घायल महिला को सर्जरी के बाद बचा लिया गया है, लेकिन बच्चे की मौत हो गई है. महिला सात महीने से गर्भवती थी.
ऑनलाइन मार्केटप्लेस क्रेग्सलिस्ट पर छपे विज्ञापन को देखकर यह गर्भवती महिला बच्चे के कपड़े ख़रीदने के लिए संदिग्ध हमलावर के घर गई थी.
हमलावर महिला, 34 साल की डायनल कैटरीस लेन ने क़रीब दस साल पहले एक दुर्घटना में अपना 19 महीने का बच्चा खो दिया था.
क्यों हुआ हमला?

इमेज स्रोत,
लाँगमॉन्ट पुलिस अधिकारी जेफ़ सेटुर ने बताया, "जब वह घर के अंदर गई, तब उस पर हमला हुआ. उसके साथ मारपीट की गई और उसका पेट काट कर उसका बच्चा निकाल लिया गया."
महिला ने किसी तरह से इमरजेंसी कॉल की, पर जब अधिकारी वहाँ पहुँचे तो वह बेहोश हो रही थी.
इमेरजेंसी कॉल की रिकॉर्डिंग में वह महिला उखड़ती आवाज़ में कह रही थी "उसने मुझे काटा. मैं गर्भवती हूं."
जब तक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे लेन वहां से जा चुकी थी.
लेन ने अपने पति डेविड रिडले को बताया कि उसका गर्भपात हो गया है. इसके बाद रिडले ने लेन और बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
लेन के दो बच्चे हैं और वो और उसके पति तीसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस के अनुसार हमलावर महिला पीड़ित को नहीं जानती थी.
हमलावर खुद गर्भवती थी

इमेज स्रोत, Google Maps
लाँगमोन्ट टाइम्स-कॉल अखबार के अनुसार गिरफ्तारी की रिपोर्ट में बताया गया है कि लेन खुद गर्भवती थीं और उन्होंने घायल महिला के पेट को काट कर बच्चा निकालने की बात स्वीकार की है.
पुलिस ने हत्या, हमला, और अनुचित व्यवहार के कारण बच्चे की मौत के संदेह में लेन को गिरफ्तार किया है.
अजन्मे बच्चे की मौत के समय की वजह से लेन से ख़िलाफ़ आरोप तय करने की प्रक्रिया में समस्या हो रही है.
बोल्डर काउंटी जिला अटॉर्नी स्टेन गार्नेट कथित तौर पर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पेट से निकालते समय बच्चा जीवित था या नहीं.
गार्नेट ने एक स्थानीय अख़बार से कहा, "कोलोराडो कानून के तहत यदि बच्चा मां के पेट से निकलने के बाद जीवित नहीं था तो हत्या का आरोप नहीं लगाया जा सकता."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












