पोर्न देखने पर तीन जज बर्ख़ास्त

ब्रिटेन में तीन जजों को पोर्न देखने पर नौकरी से निकाल दिया गया है, जबकि चौथे जज ने जांच से पहले ही इस्तीफा दे दिया.
जूडिशियल कंडक्ट इनवेस्टीगेशन ऑफ़िस के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों जजों ने पोर्न देखने केे लिए अपने आधिकारिक इंटरनेट अकाउंट का प्रयोग किया था.
हालांकि उन्होंने कहा कि जज जिस तरह का पोर्न देख रहे थे वो ब्रिटेन में ग़ैर-क़ानूनी नहीं है.
क़ानून मंत्री और लॉर्ड चीफ़ जस्टिस का कहना है कि आधिकारिक इंटरनेट अकाउंट का 'इस तरह दुरुपयोग नहीं किया जा सकता' और 'न्यायिक कार्यालय से जुड़े किसी व्यक्ति के ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता.'
ऐसी ही सामग्री देखने वाले एक चौथे जज ने आधिकारिक जाँच से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया.
जूनियर जज

इमेज स्रोत, BBC World Service
डिस्ट्रिक्ट जज टिमोथी बॉउल्स, इमिग्रेशन जज वारेन ग्रांट, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट जज और रिकॉर्डर पीटर बुलॉक को नौकरी से निकाल दिया गया है.
ये तीनों जज आपस में किसी तरह से जुड़े हुए नहीं थे.
अधिकारियों के मुताबिक चौथे जज रिकॉर्डर एंड्रयू माव ने आधिकारिक इंटरनेट अकाउंट से ऐसी ही अनुचित सामग्री देखी.
बीबीसी के क़ानून संवाददाता क्लाइव कोलेमैन ने कहा, "ये सभी जज सीनियर नहीं, जूनियर हैं लेकिन ये एक बहुत बहुत गंभीर मसला है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












