चाइल्ड पोर्न साझा करने वाले धर्मगुरु गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में ऑनलाइन चाइल्ड पोर्न साझा करने के मामले में एक यहूदी धर्मगुरु, एक पुलिस ऑफिसर और एक नर्स समेत 70 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
न्यूयॉर्क में अमरीकी होमलैंड सुरक्षा विभाग की ओर से पाँच हफ़्ते तक चलाए गए एक अभियान में उन्हें पकड़ा गया है.
इस अभियान के दौरान 600 से ज़्यादा लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन और अन्य कम्प्यूटर उपकरणों को ज़ब्त किया गया.
अधिकारियों का कहना है कि इनमें बहुत से अभियुक्त बच्चों के सम्पर्क में थे, लेकिन यौन शोषण का कोई मामला नहीं है.
<link type="page"><caption> ऑनलाइन पोर्न: किस उम्र से बच्चों को मिले यौन शिक्षा?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131020_online_porn_school_ssr.shtml" platform="highweb"/></link>
व्यावसायिक इस्तेमाल
न्यूयॉर्क में आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग (आईसीई) के विशेष जांच प्रभारी जेम्स हायस ने कहा, "चाइल्ड पोर्नोग्राफी के बढ़ते मामले और कथित व्यापारियों की पेशेवराना पृष्ठभूमि चिंताजनक है."
उन्होंने कहा, "हम यह नहीं मान सकते हैं कि बच्चों को शिकार बनाने वाले सिर्फ बेरोजगार लोग हैं.''
हायस ने जनवरी में उपनगरीय न्यूयॉर्क पुलिस प्रमुख ब्रायन फैनेली की गिरफ़्तारी के बाद इस बारे में जाँच शुरू की थी.
ब्रायन के ऊपर जानबूझ कर चाइल्ड पोर्न हासिल करने और वितरित करने का आरोप था, लेकिन उन्हें दोषी नहीं पाया गया है.
<link type="page"><caption> 'पॉर्न देखकर मैंने बलात्कार को सहज मान लिया था'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130525_porn_sex_teenager_sp.shtml" platform="highweb"/></link>
अभियान

इमेज स्रोत, Reuters
अप्रैल की शुरुआत में होमलैंड सुरक्षा एजेंटों ने चाइल्ड पोर्न के संग्रहकर्ता होने का दिखावा किया, जो ऑनलाइन फाइल शेयरिंग प्रोग्राम के मार्फत अज्ञात व्यावसायिक सामग्री की पेशकश कर रहे थे.
इसी दौरान उन्हें एक कम्प्यूटर का आईपी पता चला, जहां से पोर्न सामग्रियों का प्रसार किया जा रहा था.
इसके बाद ऐसी सामग्री साझा करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को समन जारी किया गया.
हायस ने कहा, "गिरफ़्तार लोगों में से कुछ लोग अपना अपराध मानने को तैयार हैं. हम इस व्यापार में हाल में शामिल हुए और ज़्यादा सक्रिय लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी रखेंगे और ज़ब्त किए गए उपकरणों की जांच की जाएगी.''
गुम और शोषित बच्चों के राष्ट्रीय केन्द्र, विश्लेषकों की मदद से तस्वीरों की जांच कर और डेटाबेस के उपयोग से पीड़ित बच्चों की पहचान करेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












