कनाडाः किशोरी चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी रखने की दोषी

एसएमएस

कनाडा में एक किशोरी को बच्चों की अश्लील सामग्री रखने और उसके प्रचार-प्रसार का दोषी पाया गया है.

वह पकड़ में तब आई जब उसने अपने बॉयफ्रेंड की पूर्व प्रेमिका के अश्लील चित्रों वाला एक एसएमएस भेजा.

जिस समय की यह घटना है, उस समय किशोरी की उम्र केवल 16 साल थी. इन तस्वीरों को उसके प्रेमी ने उसे दिखाया था, जिसने उसे अपने एक मित्र को भेज दिया.

पीड़ित लड़की दोषी पाई गई लड़की की हमउम्र ही थी इसलिए इन तस्वीरों को बाल अश्लीलता की श्रेणी में रखा गया.

किशोरी को 'धमकी देने' का भी दोषी पाया गया.

इस मामले में जिन तीन तस्वीरों और कुछ टेक्स्ट मैसेजों को शामिल किया गया, वह दोषी पाई गई किशोरी, उसकी मित्र, उसके बॉयफ्रेंड और पीड़ित के बीच ही साझा किए गए थे.

ब्रिटिश कोलंबिया की विक्टोरिया स्थित अदालत ने <link type="page"><caption> सीटीवी न्यूज़</caption><url href="http://bc.ctvnews.ca/sexting-b-c-teen-found-guilty-of-child-pornography-1.1633678" platform="highweb"/></link> से कहा कि ये संदेश घटिया, निर्मम और शत्रुतापूर्ण थे.

किशोरी के वकील क्रिस्टोफर मैकी ने कहा कि वो इस फ़ैसले को संवैधानिक आधार पर चुनौती देंगे.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>