ख़ामेनेई ने अमरीकी सांसदों के ख़त की निंदा की

इमेज स्रोत, khamenei.ir
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह ख़ामेनेई ने अमरीका के रिपब्लिकन सांसदों के एक खुले ख़त की निंदा की है. इस ख़त में सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के ईरान के साथ परमाणु करार के प्रयासों का विरोध किया है.
अमरीका के 47 सांसदों ने इस ख़त में चेतावनी दी कि वर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति का कार्यकाल ख़त्म होते ही इस तरह के कोई भी प्रयास खारिज़ कर दिए जाएंगे.
ख़त में कहा गया है कि अमरीकी कांग्रेस की सहमति के बगैर हुआ कोई भी समझौता केवल ओबामा और ख़ामेनेई के बीच हुए समझौते से अधिक कुछ भी नहीं होगा.
इसकी प्रतिक्रिया में अयातुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा है कि यह पत्र अमरीका की राजनीति में आए नैतिक पतन को सामने लाता है.
असैन्य प्रयोग

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने भी इस पत्र की निंदा की है जबकि ईरान के विदेश मंत्री ने इसे एक प्रोपेगैंडा कहा है.
ईरान का परमाणु कार्यक्रम लंबे समय से विवाद का केंद्र बना हुआ है. पश्चिमी देशों का मानना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के तहत हथियार बना रहा है.
जबकि ईरान लगातार कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम असैन्य प्रयोगों तक ही सीमित है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












